रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार पटेल समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माता सावित्री बाई फूले जयंती और विवाह योग्य युवक-युवति परिचय सम्मेलन का आयोजन 03 जनवरी 2023 को नगर पंचायत बसना जिला महासमुंद में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे साथ ही प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लांजी विधायक सुश्री हीना कांवरे, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद, पूर्व विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायक रामलाल चौहान, संपत अग्रवाल और सर्व महासंघ के प्रदेशा अध्यक्ष रमेश यदु शामिल होंगे।
प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी पदाधिकारियों एवं स्वजाती भाईयों से अपील करते हुए कहा कि माता सावित्री बाई फूल जंयती पर शाम को अपने अपने घर में दीप प्रज्जवलित अवश्यक करें एवं अपने आस पास सामाजिक विवाह योग्य युवक-युवति को परिचय सम्मेलन में भागीदारी करने हेतु प्रेरित करें।