रायपुर। युवाओं के बीच गेड़ी दौड़ का जबरदस्त आकर्षण दिखा। पारंपरिक खेलों में खो-खो, कबड्डी के साथ गेड़ी दौड़ में भी युवाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। गेड़ी दौड़ में कोण्डागांव, कबीरधाम और मुंगेली के युवाओं ने परचम लहराया। गेड़ी दौड़ में कुल 23 युवाओं ने हिस्सा लिया। छालीवुड के चरित्र अभिनेता श्री मनमोहन सिंह ठाकुर, समाजसेवी श्री लीलाधर साहू एवं श्री चकोर निर्णायक की भूमिका निभायी।
युवा महोत्सव में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आज गेड़ी दौड़ प्रतिस्पर्धा में 15 से 40 आयुु वर्ग में कोंडागांव जिले के श्री रामलाल मरकाम, इसी आयु वर्ग के महिला वर्ग में कु. माधवी ध्रुव और 40 से अधिक आयु वर्ग में कबीरधाम जिले के श्री पूनाराम पनागर प्रथम स्थान हासिल करने में कामयाब रहे। गेड़ी दौड़ प्रतिस्पर्धा में 15-40 आयु वर्ग में मुंगेली जिले के श्री राकेश ध्रुव द्वितीय स्थान पर तथा कबीरधाम जिले के पुनेश धुर्वे तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह बालिका वर्ग (15-40) में राजनांदगांव जिले की कु. रेणुका वर्मा दूसरे स्थान पर और बलौदाबाजार जिले की कु. भारती साहू तीसरे स्थान पर रही।इसके अलावा 40 से अधिक आयु वर्ग में धमतरी जिले के श्री बाला राम ध्रुव तथा बलौदाबाजार जिले के श्री धर्मेन्द्र वर्मा तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।