राजनांदगांव। 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ शिवसेना ने सदस्यता अभियान की शुरूआत कर दी है। अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में शिवसेना का गठन किया जाना है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को जमात पारा वार्ड नंबर 24 में सदस्यता अभियान चलाया गया। शिवसेना राजनांदगांव जिला अध्यक्ष कमल सोनी के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा, जिला महासचिव कर्णकान्त श्रीवास्तव और आयुष वर्मा की उपस्थिति में बैठक रखी गई। सर्वप्रथम भगवान हनुमान जी की महाआरती की गई। इसके बाद एक-एक कर वार्ड वासियों पुष्प हार और भगवा गमछा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाया गया। सबसे पहले कांग्रेस के सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ता माखन यादव को सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कमल सोनी ने कहा कि प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के निदेर्शानुसार छत्तीसगढ़ शिवसेना ने प्रदेश भर में सदस्यता अभियान की शुरूआत की है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को शिवसेना में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने जमात पारा के रहवासियों से कहा कि वार्ड में किसी भी तरीके की दिक्कत या समस्या हो तो शिवसेना को जानकारी दें, शिवसेना जनहित के कार्यों के लिए सदा तत्पर रहती है।
0000000000000000
डिस्पैच व प्रोडक्शन डे पर एसईसीएल ने एक दिन में सर्वाधिक का आँकड़ा दर्ज किया
बिलासपुर। एसईसीएल में उत्पादन व डिस्पैच डे मनाया गया जिसके ऐतिहासिक परिणाम रहे। कम्पनी ने उत्पादन में 6.02 लाख टन का आँकड़ा छुआ जो कि एक दिन में इस वर्ष का सर्वाधिक उत्पादन है।