कुटेसर में 26 व 27 को गुरु घासीदास जयंती व राष्ट्रीय लोकनृत्य महोत्सव

रायपुर। माता कौशल्या धाम चंदखुरी के समीप ग्राम कुटेसर में 26 व 27 दिसंबर को दो दिवसीय गुरु घासीदास जयंती एवं राष्ट्रीय लोकनृत्य महोत्सव आयोजित है। जिसमें संबलपुर उड़िसा के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन प्रभारी दिनेश जांगड़े ने बताया दोपहर 12 बजे गुरु खुशवंत साहब के आगमन पर गुरूचरन वंदन पश्चात भव्य शोभायात्रा निकलेगी। 3 बजे से द्वीप प्रज्वल, गुरु गद्दी पुजा अर्चना, श्वेत ध्वजा रोहन, प्रसादी वितरण, मुख्यमंच पर आसीन गुरु द्वारा आशीर वचन दिया जाएगा। 4 बजे अतिथि आगमन मुख्य अतिथि व अतिथिगण द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, व अध्यक्षता पद्मश्री डॉ आर एस बारले कला साधक भिलाई करेंगे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग के रूप में संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, सांस्कृतिक एवं पुरातत्व विभाग छत्तीसगढ़, व छ.ग. टूरिज्म बोर्ड रायपुर हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
रसाकेली नृत्य रवि नारायण बोहिदार व साथी संबलपुर उड़िसा, संबलपुरी लोकगीत एवं नृत्य श्रीमती पद्मनी व साथी संबलपुर उड़िसा, जय ज्योति अंतरराष्ट्रीय पंथी कला समिति मोहनदास चतुवेर्दी व साथी कुरूद दुर्ग, जय छत्तीसगढ़ बालक रामधुनी मंडली हेमसिह साहू व साथी देवरी धमतरी, लोकधारा नवयुवक पंथीदल सहदेव बंजारे व साथी अहिवारा दुर्ग, उपकार पंथी राष्ट्रीय लोकनृत्य सलीम जांगड़े व साथी कुटेसर रायपुर, सत के पुजा बालिका पंथी गायत्री सोनवानी चिचोली खरोरा रायपुर, अभ्यास पंथी दल धनीराम गिलहरे व साथी कुटेसर रायपुर, झंकार पंथी लोकनृत्य जसवंत जांगड़े व साथी कुटेसर रायपुर, रात्रि 11 बजे से छत्तीसगढ़ी राग अनुराग लोक कला मंच हेमलाल कौशिक व साथी दुर्ग द्वारा अपनी प्रस्तुति देंगे। सरपंच कामिनी लक्ष्मण यादव ने सभी को कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *