मंडल में खानपान स्टालों का होगा ई-आक्शन के तहत आबंटन

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा रेलों में अच्छा, साफ-सुथरा, स्वादिष्ट एवं पौष्टिक खाना अर्थात बेहतर खानपान की सुविधा उपलव्ध कराने की दिशा में नई-नई योजनाएं बनाई जाती है। इस नीति के अधीन स्टेशनों में खानपान यूनिटों के आबंटन में प्रतिस्पर्धा को बढावा देने के अलावा रोजगार उपलब्ध कराने एवं यात्रियों को बेहतर से बेहतर खाद्य-सामग्री उपलव्ध कराने के उद्देश्य से मंडल के सभी स्टेशनों में खानपान की सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इसी संदर्भ में रेल मंत्रालय द्वारा खानपान नीति 2017 की परिकल्पना की गई है।
इसी क्रम खान पान दुकानों का आबंटन ई नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। बिलासपुर मंडल में 166 नये केटरिंग स्टॉल खोलने का निर्णय लिया गया है। जिसमे 15 मैनुअल अनुबंध के तहत चल रही हैं। तथा मंडल के विभिन्न स्टेशनो के लिए 151 ई-केटीगेरी है (ए1, ए और बी श्रेणी स्टेशनों के 20 स्पेशल माइनर यूनिट डी, ई और एफ श्रेणी स्टेशनों के 66 जीएमयू ,जनरल माइनर यूनिट, और 65 एसएमयू स्पेशल माइनर यूनिट) ई-नीलामी माध्यम किया जाएगा।
इस प्रकार अब मंडल के विभिन्न स्टेशनों में यात्रियों को खानपान की सुविधा प्राप्त होगी। नीतियों के निर्धारण की प्रक्रियाएं पूरी करने के पश्चात् अतिशीघ्र इसके ई-नीलामी के माध्यम से की जाएंगी जो आईआरईपीएस ई-नीलामी पोर्टल के माध्यम से प्रकाशन किया जाएगा सभी ई-कटेगेरियों को विभिन्न श्रेणियों के साथ मास्टर प्लान के अंतर्गत अनुमोदित किया जाएगा।
जल्द ही उमरिया और रायगढ़ में एसएमयू [स्पेशल माइनर यूनिट] के लिए कैटलॉग के प्रकाशन के लिए और ब्रजराजनगर के जीएमयू [जनरल माइनर यूनिट] केटरिंग स्टॉल और एसएमयू [स्पेशल माइनर यूनिट] के लिए ई आक्शन के तहत निविदा आमत्रित की जाएगी साथ ही साथ आनेवाले दिनो में विभिन्न स्टेशनो पर भी नये खानपान स्टॉल खोलने के लिए ई नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी जिससे आनेवाले दिनो मे यात्रियों को और अधिक सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी।
बिलासपुर मंडल में फिलहाल 151 खानपान दुकानें का विभिन्न स्टेशनों पर ई नीलामी के माध्यम से आबंटन की प्रक्रिया की जाएगी जिसके लिए वाणिज्य विभाग तैयारी मे जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *