एटक का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद कामरेड हरिद्वार सिंह का एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र के राजनगर मे भव्य स्वागत हुआ

हसदेव। एटक का 42 वा महाधिवेशन केरल के अलपूजा शहर में 16 से 20 दिसंबर को संपन्न हुआ। एसईसीएल के जनरल सेक्रेटरी एवं मध्य प्रदेश एटक के अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह 42 वें महाधिवेशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने गए। 22 दिसंबर 2022 एसईसीएल के पूर्व जनरल सेक्रेटरी कामरेड मारकंडेय सिंह का पुण्यतिथि है ।कामरेड मार्कंडेय सिंह की मूर्ति राजनगर शहीद भगत सिंह चौक में बनाया गया है, हर साल एटक के कार्यकर्ता उनको याद करते हैं पुष्पांजलि अर्पित करते हैं उसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कामरेड हरिद्वार सिंह राजनगर आए थे ।कामरेड हरिद्वार सिंह के मना करने के बाद भी सैकड़ों कार्यकर्ता हसदेव क्षेत्र के सचिव कामरेड कन्हैया सिंह जेसीसी सदस्य कामरेड विजय सिंह कामरेड संजय सिंह एरिया वेलफेयर कमीटी के सदस्य कामरेड नवीन खान कामरेड डी एन सिंह कामरेड शिवेंद्र सिंह कामरेड भारत भूषण सिंह कामरेड सतीश श्रीवास्तव जमुना कोतमा क्षेत्र के सचिव कामरेड लालमन कामरेड रामचरण यादव कामरेड आर एन राम कामरेड रमेश कामरेड आरके गिरी अजय सिंह कामरेड अभय शर्मा कामरेड रविंद्र यादव कामरेड रविंद्र कुमार सिन्हा कामरेड प्रमोद सिंह कामरेड शत्रुघन सिंह कामरेड अयाज अली कामरेड राजकुमार शर्मा कामरेड जांगड़े कामरेड अंजली श्रीवास्तव कामरेड लीला बांधव कामरेड उर्मिला पाव आदि के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राज नगर आगमन पर कामरेड हरिद्वार सिंह का काली मंदिर के पास स्वागत किए। उनके साथ सभी कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह चौक पर अपने नेता कामरेड मारकंडेय सिंह के मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि व्यक्त किया इस अवसर पर आमसभा हुई कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा राजनगर मेरा घर है हसदेव क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है क्षेत्र का मैं रीडी हूं और इसीलिए आर के निगम डायरेक्टर ने राजनगर ओपन कास्ट खदान चालू करने पर रोक लगा दिया था हमने संचालन समिति में कई बार इस मुद्दे को उठा कर के और एक पूर्व डायरेक्टर के फैसले को बदलवाने में कामयाबी हासिल किया। इस महत्वपूर्ण काम में हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक यु टी कंजरकर, निदेशक तकनीकी संचालन एम के प्रसाद और एसईसीएल के मौजूदा सी एम डी डॉक्टर प्रेम सागर मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। हमें बहुत खुशी है राजनगर ओपन कास्ट खदान चालू हो गया। अब यहां के कर्मचारियों का कहीं तबादला नहीं होगा और फिर से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। हमारे नेता कामरेड मारकंडे सिंह के मार्गदर्शन में हमने जो सीखा जो किया उसी को आगे बढ़ाया और आज एटक जैसे 102 साल पुराने संगठन जिसके अध्यक्ष कभी लाला लाजपत राय पंडित जवाहरलाल नेहरु सुभाष चंद्र बोस हुआ करते थे उसी संगठन में हमें सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने का मौका मिला। मैं राजनगर हसदेव के कोयला मजदूरों एवं एसईसीएल के कोयला मजदूरों को विश्वास दिलाता हूं जब तक मेरी सांसे चल रही है तब तक आपको तकलीफ मे नहीं देख सकता हूं आज के पहले तक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से किसी भी व्यक्ति को पूर्व सांसद कामरेड होमी दाजी के अलावे इतने ऊंचे पद पर नहीं रखा गया था यह सब मजदूरों के आशीर्वाद का ही परिणाम है। हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक यू टी कंजर कर ने कहा हसदेव क्षेत्र मे राजनगर ओपन कास्ट खदान खुल गई झरिया वेस्ट खोलना है 10 हजार टन से अधिक कोयले का उत्पादन करना भी कामरेड मारकंडेय सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है झीरिया वेस्ट खुलने के बाद 5 मिलियन टन का कोयला का उत्पादन करना बहुत बड़ी बात होगी इससे हसदेव क्षेत्र और एसईसीएल की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। क्षेत्रीय सचिव कामरेड कन्हैया सिंह ने कहा आज अपने नेता कामरेड हरिद्वार सिंह के प्रथम आगमन पर हसदेव क्षेत्र में औपचारिक स्वागत हुई है क्योंकि आज कामरेड मारकंडेय सिंह की पुण्यतिथि है आज वही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और उसी कार्यक्रम मे कामरेड हरिद्वार सिंह आए हैं कामरेड मारकंडेय सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि संगठन को मजबूत कर उनके रास्ते पर चलना है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र नाथ सिंह पूर्व अपर कलेक्टर रमेश सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कामरेड मारकंडेय सिंह जैसे मजदूरों के नेता यदा-कदा हुआ करते हैं उनके कदमों पर चलकर उनके अधूरे कामों को पूरा करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है जमुना कोतमा क्षेत्र के सचिव कामरेड लालमन सिंह ने भी संबोधित कर कामरेड मारकंडेय सिंह जी को याद किया मंच का संचालन कामरेड विजय सिंह ने किया श्रद्धांजलि सभा को इंटक नेता जेपी श्रीवास्तव बीएमएस के नेता सीटू के नेता रामू यादव शहीत पत्रकार संघ की ओर से मनोज सिंह ने भी संबोधित किया कामरेड मारकंडेय सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष कामरेड आरएन राम शहीद दर्जनों लोग मंच पर उपस्थित थे कामरेड मारकंडेय सिंह के जेष्ठ पुत्र कामरेड अजीत सिंह ने मंच पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा गरीबों को ठंड से बचाव के लिए 50 कंबल का वितरण कराया जिसके सर्वत्र सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *