रायपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड, छत्तीसगढ़ परिमण्डल के महिला संगठन समूह टेलीकॉम वूमेन वेलफेयर आगोर्नाईजेशन ने शरदोत्सव मनाया। इस दौरान सांस्कृतिक संध्या आयोजन न्यू राजेन्द्रनगर बीएसएनएल आॅफीसर्स कॉलोनी में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति आरती सिंह की गई एवं मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल पी. के. सिंह रहे। उन्होंने टेलीकॉम वूमेन वेलफेयर आगोर्नाईजेशन के इस आयोजन की सराहना की। टेलीकॉम वूमेन वेलफेयर आगोर्नाईजेशन के मेम्बर एवं फेमिली मेम्बर एवं बच्चों द्वारा फैंसी डे्रस, डांस, सॉंग एवं रैम्प वॉक की प्रस्तुती दी गई। कूपन के पांच लक्की ड्रा भी निकाले गए, सभी प्रतिभागियों का अंत में मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल द्वारा सम्मान किया गया। डेकोरेशन/कोसा सिल्क के स्टाल में लोगो ने खरीददारी की एवं फूड स्टाल का लुत्फ उठाया। टेलीकॉम वूमेन वेलफेयर आगोर्नाईजेशन की उपाध्यक्ष श्रीमति हेमा कुमार, सचिव भूमिका गुुप्ता एवं उप सचिव पुष्पा केरकेट्टा एवं सभी मेम्बर्स ने बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया। लक्की ड्रा कूपन के माध्यम से प्राप्त राशि का 30 प्रतिशत हिस्सा टेलीकॉम वूमेन वेलफेयर आगोर्नाईजेशन द्वारा चैरिटी कार्याे में खर्च किया जाएगा।