नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए गुरुवार को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। गुजरात चुनाव के पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हली बार मतदान करने वाले मतदाताओं (फर्स्ट टाइम वोटरों) से खास अपील की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ”आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से खासकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ” पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है जिसपर हर भारतीय को गर्व है। लेकिन यह गुजरातवासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया। मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और संख्या में मतदान करें।”
1 दिसंबर से बदल गए ये नियम, इन बातों का रखें ध्यान -मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ”मैं गुजरात के 4.9 करोड़ मतदाताओं से आज और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के दौरान वोट करने की अपील करता हूं। मैं सभी युवा मतदाता से मतदान करने की अपील करता हूं। गुजरात में 4 लाख से अधिक पीडब्ल्यूडी वोटर हैं। 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं।” उन्होंने कहा कि 182 से अधिक मतदान केंद्रों का संचालन पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह 1,274 बूथों पर सभी महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी। -गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने कहा, ”मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप अवश्य मतदान करें और मुझे पूरा भरोसा है कि गुजरात में 7वीं बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है।”
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ”आज गुजरात में प्रथम चरण का मतदान है। मैं सभी भाईयों-बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि के लिए भारी संख्या में मतदान करें, यह प्रगति का प्रमुख स्तंभ है। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भागीदारी विकसित गुजरात के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”