Gujarat Polls: गोधरा में इमरान प्रतापगढ़ी की सभा में हंगामा, ओवैसी की पार्टी के खिलाफ बयान पर मचा बवाल

गोधरा। गुजरात में आज पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच कल रात मुस्लिम बाहुल्य गोधरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभा में जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसद के साथ हाथापाई तक की नौबत आ गई। दरअसल, स्थानीय लोग कांग्रेस नेताओं के द्वारा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को लेकर दिए गए बयान से नाखुश थे। महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभा में इस कदर हंगामा हुआ कि उन्हें सभा बीच में ही छोड़कर वापस जाना पड़ा। स्थानीय नेताओं ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
इमरान प्रतापगढ़ी की लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस ने गोधरा सीट पर उनकी रैली आयोजित कराई थी। उन्हें सुनने के लिए बड़ी तादात में लोग पहुंचे थे। सभा के दौरान कुछ स्थानीय नेताओं ने ओवैसी की पार्टी के खिलाफ बयान दिए। इसके बाद हंगामा होने लगा। इमरान प्रतापगढ़ी जैसे ही सभा को संबोधित करने के लिए खड़े हुए तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोग मंच पर आ गए। उनके साथ हाथापाई की नौबत आ गई। आपको बता दें कि इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *