भुगतान लापरवाही पर जीआरएस को टर्मिनेट करने के निर्देश
मंडला। कलेक्टर हर्षिका सिंह मंगलवार को घुघरी क्षेत्र के डोंगरमंडला के दौरे पर थी। उन्होंने डोंगर मंडला पहुंचकर ग्रामीणों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए योजनाओं के लाभ के संबंध में उनसे बात की। ग्रामीणों ने कलेक्टर को राशन एवं पेंशन से संबंधित समस्याएं बताई तथा आवेदन दिए। साथ ही पेयजल एवं मजदूरी भुगतान के संबंध में भी परेशानी बताई। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने एसडीएम घुघरी को निर्देशित किया कि पात्रता पर्ची के लिए पात्र हितग्राहियों के लिए शिविर लगाएं। इसी प्रकार उन्होंने मनरेगा भुगतान की परेशानियों को दूर करने जिला पंचायत सीईओ को तत्काल टीम भेजने के निर्देश दिये। स्थानीय लोगों द्वारा भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि टीम डोंगर मंडला पहुंचकर मनरेगा के कार्यों एवं भुगतान की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जांच में सहयोग करें तथा वास्तविक स्थिति बताते हुए जांच पूर्ण कराएं। लापरवाही पाए जाने पर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या बताए जाने पर कहा कि पीएचई विभाग को जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनवरी 2023 के अंत तक अपना कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान वृद्ध मोहनलाल ने कलेक्टर को राशन नहीं मिलने की शिकायत की। साथ ही निराश्रित पेंशन के बारे में भी आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मोहनलाल के आवेदनों को लेकर जांच करते हुए उन्हें नियमानुसार तत्काल लाभ देने के निर्देश दिए।