कटनी। ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम भमका में हत्या की वारदात जैसी एक गंभीर दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है जिसमें पेशे से डॉक्टर का कार्य कर रहे व्यक्ति को गला दबाकर मारने का मामला प्रकाश में आया है ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अरविंद कुमार जैन ने बताया कि ग्राम भमका से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बंद कमरे में लहूलुहान एवं मृत अवस्था में पड़ा हुआ है मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि प्रदीप कुमार राय बंगाली डॉक्टर पश्चिम बंगाल निवासी जो कि लगभग 30 वर्षों से ग्राम भमका में निवास कर रहे थे उनकी हत्या कर दी गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के बेटे पश्चिम बंगाल से लगातार तीन दिवस से अपने पिता प्रदीप राय को फोन कर रहे थे लेकिन उनका फोन ना उठाने की दशा में उनके पुत्र द्वारा गांव के ही अशोक पटेल से संपर्क करके उनके घर में देखने के लिए कहा गया अशोक पटेल द्वारा जब प्रदीप राय के घर पहुंचे तो वहां पर बाहर से घर में ताला लगा हुआ था अशोक पटेल ने खिड़की से जब देखा तो प्रदीप राय लहूलुहान एवं मृत अवस्था में बड़े हुए थे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा थाना प्रभारी अरविंद जैन द्वारा तत्परता दिखाते हुए एसएफएल टीम एवं डॉग स्कॉट की मदद से जांच पड़ताल शुरू की और बताया कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।