रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने पर प्रशासकीय समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिस जी. मिन्हाजुद्दीन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दुर्ग एवं सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ जिला दुर्ग मुकेश रावटे, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जिला दुर्ग नसर सिद्दीकी, उप निरीक्षक अपराध अभिलेख शाखा दुर्ग मो. जलालुद्दीन खान, सहायक उपनिरीक्षक थाना सोमनी जिला राजनांदगांव मो. इसराफिल खान सहित सगीरूद्दीन कुरैशी, ए.यू खान, अहमद सलीम खान, निजामुद्दीन, शमशाद हुसैन, शब्बीर हुसैन, निजामुद्दीन, इंतशाब अहमद खान, आबिद खान, मो. जावेद कुरैशी, मो. अबु जफर, साजिद खान, अब्दुल वहाब खान, सैयद मोहसिन अली, नौशाद खान, अब्दुल कय्यूम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिस जी. मिन्हाजुद्दीन द्वारा इस अवसर पर जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली चुनाव प्रक्रिया का सफलतापूर्वक निर्वहन किये जाने हेतु स्थानीय प्रशासन एवं मुस्लिम समाज की ओर से चुनाव में सहयोग प्रदान करने वाले समस्त बुद्धिजीवियों का शुक्रिया अदा किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्यगण जनाब मोहम्मद फिरोज खान, जनाब सैयद फैसल रिजवी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साजिद मेमन, अनवर चौधरी, जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली मो. रिजवान खान, अब्दुल शकील एवं बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली का कार्यकाल समाप्त हो जाने के पश्चात् नवीन मुतवल्ली का चुनाव मुतवल्ली चुनाव मार्गदर्शिका 2022 के अनुसार सम्पन्न कराने में अनुविभागीय अधिकारी, दुर्ग के मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करने वाली प्रशासकीय समिति द्वारा मुतवल्ली चुनाव की समस्त प्रक्रिया विधिवत् पूर्ण कर 12 जून 2022 को मानस भवन दुर्ग छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्वक प्रजातांत्रिक पद्धति से शहर के मुस्लिम मतदाताओं को शामिल कर बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव सम्पन्न कराया गया, जिसमें जनाब मोहम्मद रिजवान खान जामा मस्जिद दुर्ग के नवीन मुतवल्ली निर्वाचित हुए।