पीएम मोदी ने खास मित्र अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को चांदी की ट्रेन और पत्नी को पश्मीना शॉल

वॉशिंगटन.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर हैं। यहां उन्होंने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। दरअसल, क्वाड सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रपति बाइडन के गृह नगर जेलावेयर में ही किया गया। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी अमेरिका में ही मौजूद हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने डेलावेयर में अपने आवास पर पीएम मोदी का स्वागत किया।

पीएम मोदी ने इस मुलाकात पर बाइडन को खास तोहफे भी दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चांदी का हाथ से बनाया हुआ बहुमूल्य ट्रेन का मॉडल उपहार में दिया। यह ट्रेन मॉडल एक दुर्लभ नमूना है। इसे महाराष्ट्र के कारीगरों ने तैयार किया है। 92.5% चांदी से बना यह मॉडल भारतीय कल का दर्शाता है। ये ट्रेन का मॉडल भारत में भाप से चलने वाले इंजन के दौर को दर्शाता है। इस ट्रेन में दिल्ली-डेलावेयर भी लिखा हुआ है। बता दें कि डेलावेयर राष्ट्रपति जो बाइडन का गृहनगर है। अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को पीएम मोदी ने पश्मीना शॉल उपहार में दिया। पश्मीना शॉल पारंपरिक रूप से जम्मू-कश्मीर से ‘पापियर माशे’ डिब्बे में पैक करके दी जाती हैं। ये डिब्बे अपनी मनमोहक सुंदरता और शिल्प कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं। ये कागज की लुगदी, गोंद और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों के मिश्रण का उपयोग करके हाथ से बनाए जाते हैं। प्रत्येक बक्सों की कलाकारी अलग है, जो कश्मीरी कला को दर्शाती है। पीएम मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर हैं। यहां क्वाड सम्मेलन के बाद आज पीएम मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे। उनकी एक झलक पाने के लिए भारतीय प्रवासी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। बता दें कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का भी आखिरी क्वॉड शिखर सम्मेलन है, क्योंकि अगले साल 20 जनवरी को उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *