रायपुर। राजधानी रायपुर में आज से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में शिरकत करने आए राहुल गांधी रायपुर पहुंच चुके हैं। स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
गौरतलब है कि रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव शुरू होने जा रहा है । इसका शुभारंभ कुछ देर बाद राहुल गांधी करेंगे। राज्य में पहली बार हो रहे इस महोत्सव में देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित 7 विभिन्न देशों के कलाकार भाग ले रहे है।