रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद ओम माथुर पहली बार चार दिवसीय प्रवास पर 21 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे है। इस दौरान 22 व 23 नवंबर को छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकतार्ओं द्वारा किए जा रहे कामकाजों की बैठक लेकर समीक्षा करेंगे।
भाजपा कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री माथुर 21 नवंबर को दोपहर 1.40 बजे माना विमानतल पहुंचेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करते हुए भाजपा कार्यालय लेकर आएंगे। अगले दिन 22 नवंबर को कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला प्रभारी के साथ सबसे पहले परिचयात्मक बैठक करेंगे। इसके बाद प्रदेश महामंत्री और संभाग के प्रभारियों, सांसदों और विधायकों के अलावा कोर कमेटी की अलग- अलग बैठक लेंगे। इस दौरान वे वरिष्ठता के आधार पर नेताओं के साथ वन टू वन भी करेंगे। 23 नवंबर को वे सभी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी और सभी प्रकोष्ठों के संयोजक व सह संयोजक के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन 24 नवंबर को वे एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।