रायपुर। समता कॉलोनी में स्थित गायत्री शक्तिपीठ में महाकाल शिव मंदिर का निर्माण होगा जिसका ड्राइंग डिजाइन तैयार कर लिया है। ट्रस्टियों की बैठक में जल्द भूमिपूजन कराने और 4 माह में निर्माण का फैसला लिया गया है। बैठक में सभी ट्रस्टियों ने महाकाल शिव मंदिर के निर्माण के लिए बनी हुई ड्राइंग डिजाइन को मंजूरी दे दी।
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी आरके शुक्ला ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ में लंबे समय से महाकाल शिव मंदिर निर्माण पर चर्चा चल रही थी। मंदिर के निर्माण से समता कॉलोनी क्षेत्र में और शक्तिपीठ के आसपास शक्ति पीठ में आने वाले भक्तों को भगवान महाकाल और भोलेनाथ के पूरे परिवार के दर्शन एक ही जगह पर हो जाएंगे। बैठक में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्याम बैस, सहायक प्रबंध ट्रस्टी सदाशिव हथमल, वरिष्ठ ट्रस्टी हनुमान प्रसाद अग्रवाल, दीनानाथ शर्मा, आदर्श वर्मा और शैलेश वर्मा मौजूद रहे।