‘बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े हैं JMM के लोग’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के जमशेदपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की जेएमएम सरकार पर जमकर हमला किया. इससे पहले खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय समय पर जमशेदपुर नहीं जा सके जिसकी वजह से उनका रोडशो नहीं हो सका. इस वजह से प्रधानमंत्री ने रांची से ही  6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद वह जमशेदपुर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि बारिश कितनी ही तेज क्यों न हो, रुकावटें कितनी ही ज्यादा क्यों न हो, लेकिन कोई भी रुकावट मुझे आपसे अलग नहीं कर सकती है. मैं आपके दर्शन किए बिना वापस नहीं जा सकता हूं, इसलिए सड़क मार्ग से ही आप सबके दर्शन करने पहुंच गया.

पीएम मोदी ने कहा, 'क्रांति और बलिदानों की ये धरती, भगवान बिरसा मुंडा के तप, त्याग और आशीर्वाद की ये धरती… मैं झारखंड की इस महान धरती को प्रणाम करता हूं. आज करमा पूजा के उमंग के बीच यहां आने से पहले मुझे झारखंड को विकास की कई बड़ी सौगात देने का सौभाग्य भी मिला. मैं आप सबको करमा पर्व की बधाई देता हूं.' चंपाई सोरेन का जिक्र करते हुए PM मोदी ने कहा, 'JMM के लिए आदिवासी समाज का सम्मान नहीं अपना सियासी फायदा सबसे ऊपर है. आज झारखंड का गरीब आदिवासी पूछ रहा है क्या चंपई सोरेन जी आदिवासी नहीं थे क्या? क्या वो एक गरीब परिवार से नहीं आते थे क्या? लेकिन जिस तरह उन्हें अपमानित किया गया, जिस तरह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए उन्हें अपमानित करते हटाया गया, उससे झारखंड के हर गरीब आदिवासी के दिल को गहरी चोट पहुंची है. ' इस दौरान उन्होंने सीता सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि सीता सोरेन को जिस तरह परिवार से बेदखल किया गया उसे भी सबने देखा.

आज युवाओं का भरोसा मोदी पर है- मोदी
लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'बीते लोकसभा चुनाव में सारा विपक्ष मोदी को हराने के लिए बेचैन था. पूरी जमात, बड़े-बड़े षड़यंत्र, बड़ी-बड़ी साजिशें, झूठ की इतनी बड़ी मशीनरी, देश को बांटने और तोड़ने वाली ताकतें… लेकिन आपका आशीर्वाद उन सब पर भारी पड़ा. मैं आपके इस प्यार और आशीर्वाद के लिए भी आपका धन्यवाद करता हूं.आज देश के दलित-वंचित, गरीब-आदिवासी और महिलाओं का भरोसा मोदी पर है… आज युवाओं का भरोसा मोदी पर है, मध्यम वर्ग का भरोसा मोदी पर है. झारखंड और भाजपा का रिश्ता… सिर्फ एक राजनीतिक रिश्ता नहीं है. ये रिश्ता दिल का है… ये रिश्ता अपनेपन का है. झारखंड का सपना भाजपा का अपना सपना है.' आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज भी भाजपा केंद्र में रहकर झारखंड के विकास के लिए पूरे समर्पण और सेवाभाव से काम कर रही है.मैं आपको विश्वास दिलाता हूं… आप राज्य सरकार में भाजपा को मौका दीजिए… झारखंड के विकास के लिए भाजपा कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.'
 
बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़ी है जेएमएम- पीएम
PM मोदी ने कहा, 'झारखंड के तीन सबसे बड़े दुश्मन हैं – JMM, RJD और कांग्रेस. झारखंड के निर्माण का बदला आज भी RJD झारखंड से उतारती है और कांग्रेस को तो झारखंड से नफरत है ही. ये JMM वाले जिन्होंने आदिवासियों के वोट से अपनी राजनीति चमकाई, आज वो किसके साथ खड़े हैं? ये लोग आदिवासियों के जंगल जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ हैं. JMM के लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े हैं. ये घुसपैठिए और कट्टरपंथी JMM को भी अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं. इनके लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर भी घुस गए हैं. जानते हैं ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि JMM में कांग्रेस का भूत घुस गया है. जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाता है, तो तुष्टिकरण ही उस दल का इकलौता एजेंडा बन जाता है. इसके लिए सबसे पहले ये लोग दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज के हितों की बलि चढ़ाते हैं. यही हाल JMM का भी हो रहा है.'
 
कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'JMM और कांग्रेस जैसे दलों को आपका वोट नहीं चाहिए. ये दल मजहब के नाम पर अपना वोटबैंक बनाना चाहते हैं. यही समय है, हमें इस खतरे को यहीं पर रोकना होगा. इस देश की सबसे बेईमान और महाभ्रष्ट पार्टी एक ही है- कांग्रेस पार्टी.इस देश का सबसे भ्रष्ट परिवार एक ही है- कांग्रेस का परिवार. भ्रष्टाचार की सारी धाराएं वहीं से निकलती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *