कवर्धा। कवर्धा जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है ,यहाँ एक सनकी युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही जीजा की बेरहमी से पिटाई कर दी है, जिससे उसे गंभीर चोटें आई है। आरोपी साला विश्वामित्र और उसके 4 दोस्तों ने मिलकर जीजा धर्मराज वर्मा को कमरे में बंद कर बेल्ट और पाइप से मारपीट करते हुए गंभीर चोट पहुंचाई है। मारपीट का खबर लगते ही गांव वालों ने युवक को उसके साले के चंगुल से छुड़ाया और मारपीट करने वाले लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। हम आपको बतलादे कि यह पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के नाउडीह गांव का है।
पीड़ित युवक धर्मराज का आरोप है पारिवारिक विवाद के चलते उसके साले ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर उसके घर घुसकर उसे कमरे में बंद कर नग्न कर बेरहमी से उसके साथ मारपीट की गई इसके साथ ही आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया है। इतने में भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन लोगो ने युवक के प्राइवेट पार्ट को जलाने की भी कोशिश की। पीड़ित युवक का कहना है उसका ससुर विश्व हिन्दू परिषद का प्रदेश अध्यक्ष है जिनके दम पर उनका साला गुंडागर्दी करता है और इसी के दम पर मारपीट भी किया है। बहरहाल पुलिस ने मारपीट करने वाले सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।