लालपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को लाने, ले जाने की व्यवस्थाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा

अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने सक्रिय भूमिका के निर्वहन के दिए निर्देश
अनूपपुर।
भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर 15 नवम्बर को लालपुर शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जिले से प्रतिभागियों को लाने एवं ले जाने के लिए आरक्षित वाहनों की व्यवस्था की गई है। प्रतिभागियों को कार्यक्रम में शामिल कराने के लिए समय पूर्व उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारी सक्रिय रहकर सौपे गए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जिला अधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने निर्धारित प्वाईंट पर सभी बसों को खड़ा कराने तथा प्रातः कालीन समय पर प्रतिभागियों को संग्रहित कर स्वल्पाहार, भोजन, पानी के पष्चात् गंतव्य स्थल की ओर रवाना करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि बसों में जाने वाले प्रतिभागियों की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराने के साथ ही आवश्‍यक दस्तावेजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सर्व संबंधित अधिकारियों से कार्यक्रम में प्रतिभागिता तथा वापसी की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी ली। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि खण्ड एवं जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के माध्यम से आवष्यक जानकारी का संग्रहण किया जाए व समन्वय की भूमिका का भी निर्वहन किया जाए। कलेक्टर ने ड्यिूटी मे लगाए गए सभी कर्मचारियों को उनके दायित्वों से भलीभांति परिचित कराने के लिए आवश्‍यक ब्रीफिंग के भी निर्देश दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की गई व लंबित शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *