शिक्षिका हुई ठग की शिकार, 1 लाख 24 हजार पार

रायगढ़। महिला शिक्षिका के खाते को आधार लिंक अपडेट करने के नाम से ठगराज ने 1 लाख 24 हजार रुपये 5 बार में कर लिया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेलवे बंगला पारा कोतरारोड रायगढ की रहने वाली महिला व्याख्याता विदुषी श्रीवास को पिछले दिनों एक फोन धारक ने फोन करते हुए खुद का परिचय राकेश गुप्ता बताते हुए स्टेट बैंक हेड आफिस से बोल रहा हूं, आपका आधार कार्ड को खाते से लिंक कर अपडेट करना है बोला। इस विदुषी ने बैंक में जाकर अपडेट करा लूंगी, फिर उसके द्वारा बोला गया कि अभी तुरंत करना पडेगा नही तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा और खाते में जमा पैसा भी नही मिल पाएगा। इसके बाद फिर ठगराज द्वारा एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी गई। उसके झांसे में आकर विदुषी बैंक की सभी जानकारी दे दी और आधार कार्ड की भी जानकारी दे दी। इसके कुछ ही देर बाद मोबाइल में ओटीपी आने लगा, उसके कहने पर ओटीपी उक्त व्यक्ति को बताते ही उसके स्टेट बैंक खाते से क्रमश: 10395, 9999, 20,000, 20000, 20000 रुपए कट गऐ। जब महिला ने रकम कटने की जानकारी दी तो ठगबाज ने 20 हजार खाते में लौटा दिया लेकिन इसके तुरंत बाद फिर 20000, 30000, 10000, रुपए कट गऐ। इस तरह कुल 1 लाख 24 हजार रुपए पार हो गया। बहरहाल महिला शिक्षिका की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *