रायपुर। 12 नवंबर शनिवार को छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय मासिक पत्रिका सशक्त हस्ताक्षर का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। स्थापना दिवस का यह कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में आयोजित है।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की कला, साहित्य पत्रकारिता प्रशासनिक सेवा से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम में प्रदेश के मशहूर साहित्यकार विभु कुमार को भी याद किया जाएगा । सशक्त हस्ताक्षर मासिक पत्रिका के संपादक निश्चय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारिता की चुनौतियों पर एक एक्सपर्ट पैनल परिचर्चा भी करेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईएएस सुशील त्रिवेदी करेंगे वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार नथमल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार सतीश जायसवाल कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।