Google ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किए चार नए शानदार फीचर्स……

न्यूयार्क
 अगर आप गूगल एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इसका कारण है कि गूगल ने अपने एंड्रॉयड आधारित फोन में चार नये फीचर जोड़े है। जिससे आपकों कई फायदे होंगे। पहले ये फीचर केवल पिक्सल फोन के लिए ही पेश किये जाते थे पर अब ये सभी एंड्रॉयड फोन में उपलब्ध होंग। गूगल ने इन फीचर्स की जानकारी देते हुए कहा है इससे लोगों के काम और भी आसान हो जाएंगे।

म्यूजिक के लिए सर्कल टू सर्च फीचर
इस फीचर की सहायता से ऐप्स स्विच किए बिना आप किसी भी गाने को तुरंत सर्च कर सकते हैं। वह गाना चाहे आपके फोन से सोशल मीडिया पर बजने वाला गाना हो या आपके आस-पास के स्पीकर से बजने वाला म्यूजिक हो। आपका सर्किल टू सर्च को एक्टिव करने के लिए केवल होम बटन या नेविगेशन बार को देर तक दबाये रखना होगा।

टॉक बैक एंड्रॉयड स्क्रीन रीडर फीचर
ये फीचर खास उन लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है जो कम देख पाते हैं या बिलकुल भी नहीं देख पाते हैं। ये फीचर डिवाइस जेमिनी मॉडल का इस्तेमाल करके तस्वीर की जानकारी उसका इस्तेमाल करने वाले को ऑडियो के जरिये दे देगी। इस दौरान चाहे आप ऑनलाइन कुछ और कर रहे हों या फोटो, टेक्स्ट मैसेज के अलावा सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर देख रहे हों तो भी एंड्रॉयड का स्क्रीन रीडर इमेज की जानकरी ऑडियो के जरिये सुना देगा।

ऑफलाइन मैप्स वीयर ओएस
इसमें आप वीयर ओएस पर गूगल मैप पर ऑफलाइन मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आपकी घड़ी आपके फ़ोन पर डाउनलोड किए गए मैप को एक्सेस कर सकेगी। वहीं जब आप वापस ऑनलाइन हों तो दो नए शॉर्टकट आपको अपनी आवाज से रास्ता तलाशने का काम करेंगे और इसे बारे में बताएंगे।

लिसिन टू पेजेज इन क्रोम
ये फीचर उन लोगों के लिए लाभकारी है जो स्क्रीन पर पढ़ने की जगह पर सुनना पसंद करते हैं। इसके जरिये आप क्रोम में पेज को सुन सकते हैं। इसमें आप अपने सुनने की गति, आवाज की अलग-अलग टाइप को सेलेक्ट करने के साथ ही भाषा भी अपने अनुसार चयनित कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *