नेफ्रॉन हेल्थ सोसाइटी के स्थापना दिवस पर विशेषज्ञों ने साझा की जानकारी

रायपुर
नेफ्रॉन हेल्थ सोसाइटी द्वारा 31 अगस्त 2024 को होटल मैरियट, रायपुर में स्थापना समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में किडनी से संबंधित बीमारियों पर विस्तार से चर्चा की गई और बताया गया कि भारत में यह कितना व्यापक हो गया है और लोगों का इसके बारे में जागरूक और सूचित होना कितना महत्वपूर्ण है, साथ ही जोखिम कारक, प्रारंभिक पहचान और रोकथाम का महत्व भी बताया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनीश श्रीवास्तव (भारतीय अंग प्रत्यारोपण सोसायटी के अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि डॉ. श्याम बंसल (भारतीय नेफ्रोलॉजी सोसायटी के सचिव) और विशेष अतिथि डॉ. उमापति हेगड़े (पश्चिम क्षेत्र के सचिव) कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उदघाटन डॉ. जिग्नेश के पंड्या द्वारा किया गया, उसके बाद कार्यक्रम में किडनी रोग से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें अतिथि वक्ता डॉ. उमापति हेगड़े ने मधुमेह किडनी रोग में प्रगति के बारे में बात की, डॉ. श्याम बंसल ने किडनी प्रत्यारोपण में प्रतिरक्षा बाधा और इसे दूर करने के तरीके के बारे में चर्चा की, और डॉ. अनीश श्रीवास्तव ने महिलाओं में बार-बार होने वाले यूटीआई के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद डॉ. साईनाथ पट्टेवार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ स्थापना समारोह का समापन किया।

स्थापना समारोह नेफ्रॉन हेल्थ सोसाइटी के संरक्षक डॉ. शुभा दुबे और डॉ. एस. ए. काले के संरक्षण में आयोजित किया गया। स्थापना समारोह में नेफ्रॉन हेल्थ सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. जिग्नेश के पंड्या, उपाध्यक्ष डॉ. सुनील धमार्णी एवं डॉ. प्रवास चौधरी, मान. सचिव डॉ. साईनाथ पट्टेवार, संयुक्त सचिव डॉ. विनय राठौर, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनीत चौधरी, संयुक्त कोषाध्यक्ष डॉ. वरुण अग्रवाल और सभी कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने नेफ्रॉन हेल्थ सोसाइटी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण और अग्रणी भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *