आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

नई दिल्ली। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया। पुरस्कारों का वितरण उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हालांकि, खराब सेहत के चलते वे सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले सके। वहीं, आयुष्मान खुराना को फिल्म ‘अंधाधुन’ और विक्की कौशल को ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर, साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को ‘महानती’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और सुरेखा सीकरी को ‘बधाई हो’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया।
गुजराती फिल्म ‘हेल्लारो’ की 13 एक्ट्रेसेस श्रद्धा, शचि जोशी, डेनिसा घूमरा, नीलम पंचाल, तर्जनी भाडला, बृंदा त्रिवेदी, तेजल पंचसारा, कौशांबी भट्‌ट, एकता बचवानी, कामिनी पंचाल, जागृति ठाकोर, रिद्धि यादव और प्राप्ति मेहता को रजत कमल दिया गया।
विजेताओं के अलावा समारोह में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर, सचिव रवि मित्तल, जूरी अध्यक्ष राहुल रवैल, उत्पल बोरपुजारी, फिरदौसुल हसन, अशोक दुबे, अक्षय कुमार, दादा साहब फाल्के के नाती चंद्रशेखर भी पहुंचे हैं। विजेताओं को स्वर्ण और रजत कमल प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *