मांढर बजाकर खाया सोंटा और की उन्नति की कामना
बच्चों ने किया सुआ नृत्य का प्रदर्शन
बिलासपुर। हर साल की तरह इस बार भी परंपरा के अनुसार नगर विधायक शैलेष पांडेय शनिवार को दयालबंद पहुंचे। यहां अलग-अलग जगहों में गौरा गौरी पूजा एवं ओपन जीम उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने अपने हाथों में सोटे भी लगवाए और जिला सहित प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
विधायक शैलेष पांडेय का कहना है कि वह हर साल गौरा गौरी की पूजा में विशेष रूप से शामिल होते हैं। इसका उन्हें पूरे साल इंतजार रहता है। इस पूजा में शामिल होकर वह मांढर बजाकर हाथों सोटा भी खाते हैं। इसके पीछे ऐसी लोक मान्यता है कि गौरा गौरी पूजा के मौके पर सोटे से किए जाने वाले प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है। कार्यक्रम में बच्चों ने सुआ नृत्य का प्रदर्शन किया। दयालबंद में नगर उदय शैलेश पांडे ने ओपन जिम का उद्घाटन।
कार्यक्रम में जोन कमिश्नर रमेश पांडेय, पार्षद रामा बघेल, सुदेश दुबे, सतीश गोयल, करम गोरख, रूपेश रोहिदास, रिंकू छाबड़ा, दिनेश सिरिया, मोहन गोले, अनिल घोरे, लल्ला सोनी, मिथिलेश सैंड्री, किशन साहू, कमल दसेजा, पवन वर्मा, उमेश वर्मा, अनिल कश्यप, कमल नर्सिंग, शुभम पानिकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।