रायपुर/ बिलासपुर। 2 अक्टूबर, को शुरू हुए भारत सरकार के विशेष अभियान 2.0 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए इस अभियान में भाग लिया। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कारखानों, रेलवे कॉलोनियों आदि में स्वच्छता अभियान और कार्यालयों में लंबित मामलों का निपटान सुनिश्चित करना शामिल है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में चलाये गए स्पेशल कैंपेन 2.0 के अंर्तगत विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ रेल, स्वच्छ रेल परिसर बनाने का संकल्प के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्मों, कांकोर्स एरिया, सकुर्लेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड एरिया, शौचालयों आदि की गहन साफ सफाई सुनिश्चित कराई गई। स्टेशन परिसर को संक्रमण मुक्त, साफ सुथरा बनाये रखने के लिए नियमित साफ सफाई का काम किया गया। प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, वेटिंग रूम, शौचालय, परिभ्रमण क्षेत्र, स्टाल, फुट ओवर ब्रिज एरिया तथा रेलवे कालोनी की नालियों को साफ सुथरा और संक्रमण मुक्त रखने के लिए विशेष निगरानी की गई। साथ ही पुराना अनुपयोगी स्क्रैप का डिस्पोजल किया गया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के कार्मिक, परिचालन, वाणिज्य, लेखा, संरक्षा, सुरक्षा, यांत्रिक, इंजीनियरिंग, चिकित्सा विभाग के अलावा बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर तीनों मंडलों एवं वर्कशॉप में पुराने अनुपयोगी फाइलों रद्दी का निपटारा किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सांसद सदस्यों के संदर्भों को दिए गए लक्ष्य की तुलना में 60 प्रतिशत संदर्भों को निस्तारण किया गया। इसी प्रकार राज्य शासन के संदर्भों को दिए गए लक्ष्य की तुलना में 100 प्रतिशत संदर्भों को निस्तारण किया गया।
रिकार्ड मैनेजमेंट के अंतर्गत 24643 फाइलों की फिजिकली समीक्षा की गई इसके अंतर्गत दिए गए लक्ष्य की तुलना में लगभग 100 प्रतिशत फाइलों की समीक्षा की जा चुकी है। अनुपयोगी 8215 फिजिकल फाइलों का निपटारा कर दिया गया। स्क्रैप का डिस्पोजल इसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्क्रैप के डिस्पोजल से 205 वर्ग फीट स्थान रिक्त कराया गया। स्टेशनों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया इसके अंतर्गत कुल 319 स्टेशनों पर कैंपेन कर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।
000000000
प्रभारी सचिव पिल्ले ने सोरम धान खरीदी केंद्र का कि