पूर्वोत्तर रेलवे ने आगामी त्योहारों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें

बरेली

आगामी त्योहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते पूर्वोत्तर रेलवे चार स्पेशल ट्रेनों को सितंबर से नवंबर तक चलाएगा। जिसमें (05301/05302) मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ त्योहार साप्ताहिक विशेष, (05005/ 05006) गोरखपुर – अमृतसर-गोरखपुर त्योहार साप्ताहिक स्पेशल का संचालन करेगा। इन ट्रेनों का ठहराव बरेली जंक्शन पर भी होगा। रेलवे ने ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है।

मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस त्योहार साप्ताहिक
19 सितम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को मऊ से 4 बजे प्रस्थान कर बेलथरा रोड 4.44 बजे, गोरखपुर 7 बजे, सीतापुर 12.23 बजे, बरेली 15.37 बजे, मुरादाबाद 17.22 बजे, गाजियाबाद 19.37 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में
20 सितम्बर से 29 नवम्बर तक (05302) आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ त्योहार साप्ताहिक प्रत्येक शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.25 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद 01.07 बजे, मुरादाबाद 03.40 बजे, बरेली 05.02 बजे, सीतापुर 09.00 बजे, गोरखपुर 15.05 बजे, देवरिया सदर 16.05 बजे, मऊ 17.45 बजे पहुंचेगी।

29 व 30 को सहारनपुर-लखनऊ को स्पेशल ट्रेन
पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते 29 और 30 अगस्त को उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल सहारनपुर से लखनऊ को स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन का स्टॉपेज सहारनपुर से लखनऊ के बीच बरेली जंक्शन समेत 11 स्टेशनों पर ठहराव होगा।

सहारनपुर- लखनऊ स्पेशल (04520)
– सहारनपुर से शाम 18.20 बजे चलकर रुड़की 19.12 बजे, मुरादाबाद 21.45 बजे,बरेली 23.12 बजे, शाहजहांपुर 12.20 बजे, लखनऊ 2.55 बजे पहुंचेगी।
– 31 अगस्त सहारनपुर से शाम 18.20 बजे चलकर रुड़की 19.12 बजे, नगीना 20.25 बजे, धामपुर 20.45 बजे,मुरादाबाद 21.45 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर-अमृतसर त्योहार विशेष गाड़ी
18 सितम्बर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 14.40 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद 15.22 बजे, सीतापुर जंक्शन 19.55 बजे, बरेली 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद 00.53 बजे, सहारनपुर 04.02 बजे, जलन्धर सिटी 08.10 बजे, अमृतसर 9.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में
19 सितम्बर से 28 नवम्बर तक हर गुरुवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर व्यास 13.17 बजे, जलन्धर सिटी 13.58 बजे, अम्बाला कैंट 16.55 बजे, सहारनपुर 18.20 बजे, मुरादाबाद 21.50 बजे, बरेली 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर 02.18 बजे, बस्ती 07.15 बजे, खलीलाबाद 07.50 बजे छूटकर गोरखपुर 08.50बजेपहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *