जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव में 14 आईएएस अधिकारी भेजे जाएंगे

भोपाल

सितंबर-अक्टूबर में होने वाले जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा का चुनाव कराने के लिए प्रदेश के 14 IAS अधिकारी जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने इन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इनमें अधिकतर अधिकारी वे हैं, जिन्हें पहले भी पर्यवेक्षक बनाकर लोकसभा व अन्य राज्यों के चुनाव में भेजा जा चुका है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे आयोग की ओर से दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। साथ ही विभाग का काम भी प्रभावित न हो, इसके लिए अधीनस्थों का मार्गदर्शन करते रहें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ पर्यवेक्षकों का काम प्रारंभ हो जाएगा। इनका दायित्व आवंटित विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराना होगा।

साथ ही पर्यवेक्षकों को जिन बातों का ध्यान रखना है, इसके संबंध में चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा बैठक भी की जा चुकी है। उधर, सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से कहा है कि वे ऐसी व्यवस्थाएं जिससे अधिकारियों के चुनाव ड्यूटी में जाने पर कार्य भी प्रभावित न हो, उसके लिए तैयारी पर ध्यान दिया जाए।

इन्हें बनाया पर्यवेक्षक

    मदन विभीषण नागरगोजे, सदस्य, राजस्व मंडल ग्वालियर
    अजय गुप्ता, संचालक, कृषि
    मनीष सिंह, प्रबंध संचालक हाउसिंग बोर्ड
    प्रियंका दास, मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
    इलैया राजा टी, अपर सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय
    तरुण राठी, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं
    शिवराज सिंह वर्मा, अपर सचिव नगरीय विकास एवं आवास
    सौरभ कुमार सुमन, आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण
    मोहित बुंदस, प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हथकरघा
    विकास कुमार पुरुषोत्तम, उप सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण
    अजय कटेसरिया, उप सचिव सामान्य प्रशासन
    रोहित सिंह- उप सचिव वित्त
    सतीश कुमार एस, प्रबंध संचालक दुग्ध महासंघ
    साकेत मालवीय, संचालक कर्मचारी चयन मंडल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *