अपना व अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से हितग्राही बना सकते हैं स्वयं

राजनांदगांव.
शासन के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। राजनांदगांव जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए पात्र राशन कार्डधारी हितग्राही अनुसार निर्धारित लक्ष्य 9 लाख 39 हजार 886 में से 8 लाख 73 हजार 712 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 92.95 प्रतिशत है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु शेष 66,174 पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से हितग्राहियों द्वारा अपने व अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन आसानी से किये जाने की पूरी प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई। जिला प्रबंधक सीएससी आशीष स्वर्णकार एवं रवि सोनी को जिले में आयुष्मान कार्ड के पंजीयन के लिए शेष हितग्राहियों की ग्रामवार व वार्डवार मोबाईल नम्बर सहित सूची प्रदान कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

साथ ही आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पंजीकृत शासकीय व निजी चिकित्सालयों में योजनांतर्गत नि:शुल्क ईलाज प्राप्त करने की प्रक्रिया के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में ई-डीएम चिप्स सौरभ मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत ऐश्वर्य साव, नगर निगम राजनांदगांव से घनश्याम देवांगन, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ से कमलेश देवांगन, नगर पंचायत डोंगरगांव से नरेन्द्र मेश्राम, महिला बाल विकास विभाग से महेश साहू सहित राजनांदगांव जिला अंतर्गत संचालित आधार सेवा केन्द्र, च्वॉइस सेंटर के संचालक व व्हीएलई उपस्थित थे।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना
आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया पूर्णतरू नि:शुल्क हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा, परिवार के समस्त सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, आधार सेवा केन्द्रों व च्वॉइस सेंटरों में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बना सकते है। ऐसे हितग्राही जिनका आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ हैं, वह वर्तमान मोबाईल नम्बर, अंगुठे का निशान एवं वर्तमान फोटो इत्यादि के परिजनों से अनुरोध हैं कि आधार कार्ड अपडेट करवाने हेतु नजदीकी के च्वॉइस सेंटर में जाकर तुरंत आधार कार्ड अपडेट कराएं, जिससे भविष्य में आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया जा सके।

राजनांदगांव शहरी क्षेत्र अंतर्गत सभी च्चॉईस सेंटर एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री, जिला चिकित्सालय बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर, लखोली, मोतीपुर, एवं पुराना अस्पताल गुरुद्वारा चौक में भी आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा सकता है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपए एवं शेष परिवार अर्थात एपीएल परिवारों को शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत 50 हजार रूपए तक का लाभ योजना के दिशा-निर्देशानुसार योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत प्रात्रतानुसार ईलाज के दौरान बीमा राशि खत्म होने के उपरांत मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंर्तगत 25 लाख रूपए तक आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 पर या निकटतम स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *