भोपाल। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग (भोपाल) के निर्देशानुसार आज दिनांक 01/11/2022 को शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर,शहडोल (म. प्र.) में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। यह कार्यक्रम 01 से 07 नवंबर 2022 तक होंगे जिनमें कई विधाएं भी शामिल हैं। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के संस्था प्रमुख डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ.मंगल सिंह अहिरवार ,सहायक प्राध्यापक हिंदी के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित एवं मंच पर विराजमान प्रवक्ताओं ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में अपने अपने विचार प्रकट किए । जिसमे डॉ.ममता पांडे ,सहायक प्राध्यापक,राजनीति शास्त्र द्वारा मध्यप्रदेश गठन के पूर्व एवं उसके बाद के इतिहास पर प्रकाश डाला। प्रो.उत्तम सिंह, सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र ने भी अपनी बात करते हुए मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विशेषताओं को बताया। डॉ. यदुवीर मिश्रा, अंग्रेजी अगले वक्ता के द्वारा भी मध्य भारत, लघु भारत , विंध्य प्रदेश, बरार आदि से निर्मित मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत एवं समृद्धि की बात कही। अगले वक्ता के रूप में आईयूएसी के समन्वयक प्रो.गजेंद्र परते द्वारा भी मध्य प्रदेश से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की ।
तत्पश्चात डॉ. लवकुश दीपेंद्र,सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र ने भी आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ कर हिस्सा लिया ।जिनमे शिब्बू यादव एम ए प्रथम सेम. समाज शास्त्र, मधुलिका मिश्रा बी ए द्वितीय वर्ष , अनुराग शुक्ला बी ए द्वितीय वर्ष,सोनम नट बी ए प्रथम वर्ष , प्रदुम्न एम ए हिंदी प्रथम सेम,पूजा केवट एम ए राजनीति शास्त्र ,लक्ष्मी बी ए प्रथम वर्ष, आंचल दुबे बी एस सी प्रथम वर्ष एवं एमएससी की वरिष्ठ छात्राओं द्वारा अपने विचार रखे और मध्यप्रदेश गान की भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का सफल संचालन विवेक पाठक ने किया एवं डॉ.अर्चना जायसवाल हिंदी ने कार्यक्रम का आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ का सहयोग एवं सक्रिय उपस्थिति रही जिनमें प्रमुखत: डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा सहायक प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र, डॉ.सतीश वर्मा सहायक प्राध्यापक ,प्राणी शास्त्र, डॉ.प्रमिला वास्केल, सहायक प्राध्यापक समाज शास्त्र,डॉ. कमलेश जायसवाल, प्रो जसीम अहमद,प्रो. आदित्य कुमार शुक्ला, प्रो. मनुव्वर अली, प्रो. जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव,प्रो. सुखवेंद्र पटेल,प्रो. भगवत राज बरमैया, डॉ.मोनिका सोलंकी,अनिल कुमार वर्मा, जितेन्द्र कुमार (लाइब्रेरियन) प्रीतम सिंह परस्ते, रामनरेश चौधरी,अजीत कुमार,विपिन कुमार गुप्ता,सीतेंद्र प्यासी,ध्यान शाह बैगा ,रामनारायण एवं विद्यार्थियों सहित गरिमामय उपस्थिति दर्ज की गई।