जबलपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के मध्य प्रदेश में प्रवेश से पहले ही बीजेपी ने हमलावर तेवर अपना लिया है. बीजेपी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उज्जैन (Ujjain) दौरे को लेकर लगातार कांग्रेस के खिलाफ बोल रहे हैं. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भारत जोड़ो यात्रा के महाकाल आने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं और जहां-जहां चुनाव होगा, वहां-वहां वह मंदिर जाएंगे.
जानें क्या कहा मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने?
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि जब चुनाव आता है, तब राहुल गांधी हिंदू बनकर मंदिरों में जाते हैं और वोटों की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि मगर वो नहीं जानते कि जनता सब जानती और समझती है. बीजेपी नेता और मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी तक की यात्रा में राहुल गांधी किसी भी मंदिर नहीं गए.
मंत्री ने कहा कि रास्ते मे ना तो वे रामेश्वरम गए और ना ही मीनाक्षी मंदिर गए.अब मध्य प्रदेश में इसी साल (हालांकि चुनाव 2023 में है) में चुनाव होना है तो उन्हें महाकाल और बाबा साहब अम्बेडकर याद आएंगे. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनता सब जानती है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव उनकी यात्रा का रिजल्ट दे देंगे.
दलित-आदिवासी वोटर्स पर कांग्रेस की नजर
कहा जा रहा है कि उज्जैन का महाकाल लोक अब कांग्रेस के राजनीतिक एजेंडे में शामिल हो गया है. इसके लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश रूट में बदलाव की तैयारी है. राहुल गांधी अब महाकाल मंदिर भी जाएंगे और उज्जैन में जनसभा होगी. नर्मदा पूजन के बाद राहुल गांधी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू भी जाएंगे. कांग्रेस का उज्जैन से हिंदू और महू से दलित-आदिवासी वोटर्स को आकर्षित करने का प्लान है.