ग्रामीण उद्यान विस्तार अफसरों को मिला वेतनवृद्धि का तोहफा

रायपुर। राज्य स्थापना दिवस से पूर्व सूबे की सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए ग्रामीण उद्यान विस्तार अफसरों के अधिकारी को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश भर के आरएचईओ का ग्रेड पे बढ़ा दिया है। अब प्रदेश के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (आरएचईओ) को भी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (आरएईओ) की तरह 2800 का ग्रेड पे मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक जब से इस पद का सृजन हुआ था, तब आरएईओ और आरएचईओ का ग्रेड पे 2400 ही था, लेकिन इसी बीच 2016 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का ग्रेड 2400 से बढ़ाकर 2800 कर दिया। इस फैसले के बाद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी के बीच वेतन का अंतर करीब 6500 रुपए का बढ़ गया।
इसके बाद से ही आरएचईओ की तरफ से लगातार मांगें सरकार के सामने बुलंद की जा रही थी। अलग-अलग चरण के आंदोलन के बाद अब राज्य सरकार ने आरएईओ की तर्ज पर आरएचईओ यानि उद्यानिकी विस्तार अधिकारी का भी ग्रेड पे 2800 कर दिया है। बता दे कि अभी ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारियों को 35000 रुपये वेतन मिलता है, जो अब बढ़कर 40,000 रुपए हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *