जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’ पिछले कुछ हफ्तों से अपने दर्शकों को कई दिलचस्प ट्विस्ट्स दिखा रहा है। इस शो में अर्जुन सूर्यवंशी का रोल निभा रहे शक्ति अरोड़ा, प्रीता (श्रद्धा आर्य) – ऋषभ लुथरा (मनित जौरा) की जिंदगियों में आने वाली मुश्किलों की वजह रहे हैं। जहां शक्ति इन तमाम हलचलों और नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स के बीच दर्शकों में दिलचस्पी जगा रहे हैं शक्ति ने टेलीविजन इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं। उनका मानना है कि हमें अपनी जिंदगी में कभी समझौता नहीं करना चाहिए और हमेशा खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए और खुद को चुनौती देते रहना चाहिए। शक्ति ने टीवी इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक 20 साल पूरे कर लिए हैं और वो एकता कपूर के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने ह्यपवित्र रिश्ताह्य के साथ उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था और अब वो उनके शो कुंडली भाग्य में नजर आ रहे हैं। साल 2004 से 2006 के बीच एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने के साथ-साथ वो मुंबई के लोखंडवाला में एक गिफ्ट एवं टॉय शॉप चला रहे थे। मुझे अब भी याद है अपना पहला किरदार निभाने में मुझे बहुत मेहनत लगी थी, क्योंकि मुझे किरदार में उतरने से जुड़ीं बारीकियां समझनी थी, लेकिन मैंने वाकई उस रोल को एंजॉय किया।