एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की सुचना तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

तिरुवनंतपुरम
एअर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी मिली है. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद यहां हवाई अड्डे पर पूरी तरह से यह इमरजेंसी घोषित कर दी गई.

इसके बाद, एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. फ्लाइट को फिलहाल आइसोलेशन बे में रखा गया है. 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया है. अधिकारी पूरे विमान का निरीक्षण करेंगे.

एयरपोर्ट ने बयान जारी करते हुए कहा, 'AI 657 (BOM-TRV) ने 22 अगस्त, 2024 को 0730 बजे बम की धमकी की सूचना दी. TRV एयरपोर्ट पर 0736 बजे फुल इमरजेंसी घोषित की गई. विमान सुरक्षित रूप से लैंड हुआ. अब इसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया है, जहां निकासी प्रक्रिया शुरू हो गई है. जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. एयरपोर्ट का संचालन फिलहाल निर्बाध है.'

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक Air India के एक Flight को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं. जिसके बाद मुंबई से Thiruvananthapuram पहुंची Air India की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलते ही Thiruvananthapuram Airport पर emergency घोषित कर दिया गया.

उसके बाद Air India की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार, 135 यात्रियों और सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया हैं. फ्लाइट को अभी Isolation bay में रखा गया हैं. पूरे विमान का निरीक्षण किया जा रहा हैं.
 
Air India ने क्या कहा
एयरपोर्ट ने यह कहा है कि '22 अगस्त, 2024 को 7:30 बजे उन्हें फ्लाइट AI 657 में बम होने की सूचना मिली थी जिसके बाद एयरपोर्ट पर emergency घोषित की गई. विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करने के बाद उसे Isolation bay में पार्क किया गया है, जहां उसका निरीक्षण किया जा रहा हैं. अभी तक इस मामले में कोई घायल नहीं हुआ है, फिलहाल एयरपोर्ट का संचालन निर्बाध है.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *