मकाऊ । चीनी नेता शी चिनफिंग ने गुरुवार को मकाओ के नए मुख्य कार्यकारी से भेंट की। मकाऊ में इस समय चीनी शासन की बीसवीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। बीस वर्ष पहले वहां पुर्तगाल का शासन था। शहर में एकत्रित नेताओं के कारण मात्र 6,32,000 की आबादी वाले मकाऊ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर में हांगकांग के राजनीतिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के प्रवेश को अनुमति नहीं दी गई है। भारी सुरक्षा के बिना भी शी को विरोध प्रदर्शन और लोकतांत्रिक अधिकारों की मांग का सामना नहीं करना पड़ता। हांगकांग के विपरीत मकाऊ में जुआ कारोबारियों का प्रभाव अधिक है। मकाऊ और हांगकांग दोनों ‘एक देश दो व्यवस्था’ की प्रक्रिया पर चलते हैं जिससे उनका अपना अर्थतंत्र और विधिक तंत्र संचालित होता है जबकि बीजिंग राजनीतिक नेतृत्व पर नियंत्रण रखता है। शी चिनफिंग ने पत्रकारों, अधिकारियों और फूल लिए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, मकाऊ को ‘एक देश दो व्यवस्था’ को शिद्दत से लागू करने में हुए अनुभव और विशेषताओं का उल्लेख करना सार्थक है। हम मकाऊ के भविष्य के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए हाथ मिलाएंगे।