कनेरा चौकी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है

कनेरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कनेरा चौकी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है

कनेरा

आपको बता दें कल शाम बमहौरी कला थाना की चौकी कनेरा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें चौकी पुलिस को मऊरानीपुर तरफ से आ रहा  एमपी 36 एच 1338 एक ट्रक दिखाई दिया इसके ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, अधिक जांच करने के दौरान पाया गया कि ट्रक ड्राइवर के द्वारा कागज नहीं थे जिस पर कनेरा चौकी पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मऊरानीपुर से जतारा की ओर आ रहा क्र० एमपी 36 एच 1338 ट्रक जिसमें सीमेंट पत्थर सीट भरकर मऊरानीपुर से जतारा लाई जा रही थी, चौकी प्रभारी आकाश रूसिया ने बताया यह ट्रक आकाश अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी जतारा का है जिसने सीट बेल्ट नहीं लगाया था ना कागज पेश किये जिसके चलते हमने धारा 132,177(1) 138(3),194B,130,177(3) में मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *