सूर्या के तलाश में ED दे रही कई जगहों पर दबिश

रायपुर। कोयला परिवहन घोटाले को लेकर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को घोटाले का मास्टरमाइंड माना गया है। फरार सूर्यकांत की तलाश में ईडी उनके करीबी लोगों के ठिकानों तक पहुंच रही है। 11 अक्टूबर से शुरू हुई ईडी की कार्रवाई के बीच टीम ने रायपुर, महासमुंद, कोरबा, रायगढ़ में संभावित ठिकानों पर 17 बार पहुंची। कोर्ट में पेश दस्तावेज में ईडी ने कहा कि सूर्यकांत ने अधिकारियों, नेताओं और कारोबारियों का एक गठजोड़ तैयार किया। ईडी की कार्रवाई से पहले ही सूर्यकांत फरार हो गया है।
उधर इस मामले में ईडी ने अब तक समीर बिश्नोई, जयप्रकाश मौर्या, रानू साहू, अग्नि चंद्राकर, सूर्यकांत तिवारी, एलके तिवारी, नवनीत तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, रजनी तिवारी, बादल मक्कड़, सन्नी लूनिया, अजय नायडू के आवास की जांच की है। सीए अजय मालू, सुनील अग्रवाल, प्रिंस भाटिया, शिव शंकर नाग से भी पूछताछ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *