रायपुर। आइनेत्रा के प्रीमियम ब्रांड के एक्सक्लूजिव शो रूम (लालगंगा शॉपिंग मॉल) को और अपग्रेड किया गया है। इस नए कलेवर का शुभारंभ मंगलवार को श्रीमती पुष्पादेवी कोठारी एवं श्रीमती ललिता राव के करकमलों से हुआ। अब ग्राहकों को यहां आकर खरीदी का नया अनुभव मिलेगा। यहां उपलब्ध सुविधाओं व रेंज को भी विस्तारित किया गया है। सलेक्टेड इंटरनेशनल ब्रांड के साथ आइ वियर, सनग्लास, लेंस, कांटेक्ट लेंस भी इनमें शामिल है। जैसे कि मालूम हो जर्मनी की नंबर एक लेंस बनाने वाली कंपनी जेसिस के साथ आइनेत्रा का व्यावसायिक अनुबंध है। यहां पर आंखों की अत्याधुनिक मशीन से जांच की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस अवसर पर श्रीमती पुष्पादेवी कोठारी, श्रीमति ललिता राव, मनोज कोठारी, श्रीमती कविता कोठारी, परेस राव, राजेन्द्र सेठिया, फूलचंद नाहटा, सुश्री श्रेया कोठारी तथा रवि लुनिया उपस्थित थे।