एनसीएल बिलौजी में शुरू होगा विधायक महोत्सव दुबई थीम कार्निवल मेला

सिंगरौली

 जिला मुख्यालय बैढ़न के एनसीएल मैदान बिलौजी में आगामी 12 अगस्त से विधायक महोत्सव दुबई थीम कार्निवल मेला का शुभारंभ आगामी 12 अगस्त से किया जायेगा। विधायक राम निवास शाह ने मेला आयोजन के लिए विधिवत भूमि पूजन किया। यह मेला विधायक के प्रयास से लगने जा रहा है।

सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के अथक प्रयासों के बाद अब अपने शहर सिंगरौली में दुबई थीम कार्निवल मेला का आयोजन जल्दी होने जा रहा है। जिसका आज भूमि पूजन विधायक रामनिवास शाह एवं  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुन्दर लाल शाह, जिला पंचायत सदस्य अशोक पैगाम, संदीप शाह, व पार्षद संतोष शाह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

इस संबंध में मेला के आयोजक विनोद सोनी ने उक्त आषय के जानकारी देते हुये बताया कि मेले में लंदन ब्रिज, एसिल टावर, बुर्ज खलीफा, होटल अलाराम, अटल टनल, यूनिवर्सल राकेट बिल्डिग, ब्रोकेन बिल्डिग, ट्वीन टावर,  अषोक चक्र,  मून के साथ खाना खरीदी मनोरंजन एक जगह एक साथ आधुनिक प्रकार के झूलो के साथ बिना पासपोर्ट, बिना वीजा सिंगरोली में ही दुबई की सैर करे इसे प्रदर्षित किया जायेगा। यह आयोजन 12 अगस्त को शाम 4 बजे से रात्रि 10ः30 बजे तक किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *