बिहार-पटना-बख्तियारपुर हाईवे पर कांवरियों की स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

पटना.

पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर रविवार को पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बख्तियारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां से इन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बख्तियारपुर थाना प्रभारी ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार सभी कांवरिया वहां से फरार हो गए। सभी की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी में कांवरिया सवार थे, जो देवघर से पूजा करके वापस लौट रहे थे। स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से पूर्व की तरफ से आ रही थी, वहीं दूसरी तरफ बख्तियारपुर थाने की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पश्चिम से पूर्व की तरफ जा रही थी। धोबा पुल फोर लेन के नजदीक पहुंचते ही दोनों गाड़ियों के बीच सामने से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियां सड़क पर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

पेट्रोलिंग पार्टी के पदाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी सवार थे
बताया जा रहा है कि पुलिस जिप्सी में पेट्रोलिंग पार्टी के एक पदाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी सवार थे। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। घायल पुलिस कर्मियों में एएसआई शंकर पासवान (45 वर्ष), आरक्षी गोपाल प्रसाद (59 वर्ष), संजय कुमार (45 वर्ष) और महेंद्र पासवान (52 वर्ष) शामिल हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बख्तियारपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल आरक्षण को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *