बिहार सरकार पटना मेट्रो के काम का विस्तार करने जा रही, मुजफ्फरपुर-दरभंगा-भागलपुर और गया में 2025 से काम शुरू

पटना
 बिहार सरकार पटना मेट्रो के काम को और आगे बढ़ाने यानी विस्तार करने जा रही है। पटना एयरपोर्ट और तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जल्द ही डीपीआर बनेगा। अगले साल जुलाई तक पटना में मेट्रो दौड़ाने का लक्ष्य है। सबसे पहले मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी तक मेट्रो चलेगी। मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा में अगले साल तक मेट्रो परियोजना शुरू हो सकती है। इन चारों शहरों में मेट्रो चलाने के लिए जनवरी तक डीपीआर बन जाएगा। पटना के लोगों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार जल्द ही पटना मेट्रो का विस्तार करेगी। इसके तहत पटना एयरपोर्ट और पटना सिटी के तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा को मेट्रो रेल से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जल्द ही डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाया जाएगा। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। विभाग जल्द ही डीपीआर बनाने के लिए राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) से अनुरोध करेगा।

पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर पर तेजी से काम चालू

फिलहाल पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर पर काम चल रहा है। पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमनीचक तक है और दूसरा कॉरिडोर पटना स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक है। इन दोनों कॉरिडोर के जरिए पटना के नए बस स्टैंड, पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल जैसे रेलवे स्टेशन को मेट्रो रूट से जोड़ा जा चुका है। लेकिन अभी तक पटना एयरपोर्ट मेट्रो रूट से नहीं जुड़ा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पटना एयरपोर्ट तक मेट्रो रेल ले जाने की योजना बनाई गई है। इसी तरह तख्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा धार्मिक पर्यटन का प्रमुख स्थल है। पटना मेट्रो से जुड़ जाने से देश-विदेश के श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से तख्त हरिमंदिर साहिब पहुंच सकेंगे।
पटना मेट्रो को जुलाई में चालू करने का लक्ष्य

पटना सिटी के गुरुद्वारा और पटना एयरपोर्ट को वर्तमान कॉरिडोर से कैसे जोड़ा जाएगा, यह रूट अंडरग्राउंड होगा या एलिवेटेड, इन सभी पहलुओं पर सर्वे के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। एक अखबार के मुताबिक बड़ी खबर ये है कि अगले साल जुलाई तक पटना में पहली मेट्रो रेल दौड़ाने का लक्ष्य है। सबसे पहले प्रायॉरिटी कॉरिडोर में मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक 5 स्टेशनों के बीच पटना मेट्रो दौड़ेगी। इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग और मेट्रो के अफसरों के बीच एक मीटिंग के बाद सहमति बन गई है। इस एलिवेटेड रूट पर 75 प्रतिशत से ज्यादा सिविल काम कम्प्लीट हो चुका है। इसके बाद प्रायॉरिटी कॉरिडोर रूट पर पटरी बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार, पहले प्रायॉरिटी कॉरिडोर में पटरी, सिग्नल, कोच आदि का काम जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (JICA) फंड से किया जाना था। लेकिन काम को जल्द पूरा करने के लिए अब इस काम को नॉन-JICA फंड से करने की योजना है।
2025 से इन चार शहरों में शुरू हो सकता मेट्रो का काम

अगले साल यानी 2025 से मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा की जमीन पर मेट्रो काम शुरू हो सकता है। बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मुताबिक इन चारों शहरों में मेट्रो रेल चलाने के लिए जनवरी 2025 तक डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा। इस DPR में गया, भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में मेट्रो रेल के संभावित रूट, खर्च जैसे प्लान का डिटेल ब्योरा होगा। इसके बाद बिहार सरकार इसे मंजूरी के लिए केंद्र को भेजेगी। वहां से ग्रीन सिग्नल मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *