संसदीय सचिव ने किया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभांरभ

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर के मिनी स्टेडियम में जिला प्रशासन के सहयोग से छग बास्केटबॉल संघ एवं जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित 19वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।
छह अक्टूबर से स्थानीय मिनी स्टेडियम में 19वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। गुरूवार की शाम आयोजित प्रतियोगिता के शुभांरभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में पार्षद अमन चंद्राकर, मुन्ना देवार, गौरव चंद्राकर मौजूद थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार के द्वारा प्रदेश में खेलों के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों के समक्ष खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि समाज के अन्य क्षेत्रों की भांति खेलकूद के क्षेत्र में भी व्यक्ति के लिए आगे बढ़ने एवं उपलब्धि हासिल करने की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इसके पूर्व उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मंच संचालन राजेश शर्मा ने किया। बालिका वर्ग में पहला लीग मैच भिलाई कार्पाेरेशन विरुद्ध रायपुर कॉरपोरेशन में मध्य खेला गया। जिसमें भिलाई कार्पाेरेशन जीत हासिल की। बालक वर्ग में पहला लीग मैच महासमुंद जिला विरूद्ध रायपुर जिला के मध्य खेला गया जिसमें महासमुंद जिला ने 63 -22 से मैच जीता। तीसरा मैच बालिका वर्ग में दुर्ग जिला विरूद्ध सरगुजा जिला के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग जिला ने 41-16 से जीता। जिला बॉस्केटबाल संघ के अध्यक्ष संघ नुरेन चंद्राकर ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 24 बालक 24 बालिका का चयन किया जाएगा। जो दिसम्बर माह में हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला बॉस्केटबाल संघ के अध्यक्ष संघ नुरेन चंद्राकर, कामेश लाल, आरएस गौर, मनोज घृतलहरे खेल अधिकारी, संतोष सोनी, इमरान अली, अजय शर्मा, अदनान पॉल, सतीश नायर, कराटे संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल दुबे, बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, सचिव विवेक मंडल, हिरेन्द्र सोनी, विजय महतो, पुरन साहू, राहुल सोनवानी, शुभम तिवारी, कुंदन चंद्राकर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *