स्व.श्री विक्की पहाड़े भारतीय वायु सेना के परिवार का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सम्मान

छिंदवाड़ा

दिनांक 04 मई 2024 को जम्मू-कश्मीर के पूंछ इलाके में आंतकवादियों द्वारा वायुसेना के काफिलें पर हमला किया गया था , जिसमें स्व.श्री विक्की पहाड़े वीर गति को प्राप्त हुए । छिंदवाड़ा के इस शहीद बेटे के सम्मान में दिनांक 23.07.2024 को छिंदवाड़ा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,जिसमें यूनियन बैंक के नर्मदापुरम के क्षेत्र प्रमुख श्री राजकुमार सेन द्वारा शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई । स्व.श्री विक्की पहाड़े का वेतन खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ था । जिसमें समझौता ज्ञापन के तहत उनके परिवार को यह बीमा राशि प्राप्त हुई ।  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया उनके परिवार के साथ एस कठिन समय में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हमेशा से ही अपने टैगलाइन “अच्छे लोग अच्छा बैंक” के तर्ज पर अपने सभी खाताधारकों का बखूभी ध्यान रखने हेतु प्रतिबद्ध है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती दुलारी पहाड़े (शहीद की माता), श्रीमती रीना पहाड़े (शहीद की पत्नी) और बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्य एवं क्षेत्र प्रमुख नर्मदापुरम श्री राजकुमार सेन, श्री अभय श्रीवास्तव (अंचल कासा अधिकारी,आं.का.भोपाल) ,स्थानीय शाखा के शाखा प्रमुख श्री हेमेंद्र चौधरी और जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के रिटायर्ड लेफ्टेनेंट कर्नल श्री जया जेवियर,श्री राजेश पाटील सूबेदार की उपस्थिति रही । इस अवसर पर श्री राजकुमार सेन द्वारा वहाँ उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहाँ कि बैंक सिर्फ लेनदेन,ऋण देना ही नहीं बल्कि आमजन के जीवन के बेहतर ढ़ंग से संवारने का काम भी करता है । उन्होनें वहाँ उपस्थित सभी लोगों को बीमा योजना से जुड़कर जीवन के बेहतर ढ़ग से जीने के लिए प्रेरित भी किया एवं यह भी बतलाया कि हर व्यक्ति के जीवन काल के बाद की जिम्मेदारियों में बीमा राशि महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । बीमा राशियाँ परिवार को मूलभूत बुनियादी पोषण एवं साधन जुटाने में विशेष मदद करते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *