नवीन उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक

कोण्डागांव। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) कोण्डागांव से जारी विज्ञप्ति अनुसार ग्राम पंचायत तमरावण्ड में उचित मूल्य दुकान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमरावती से शासकीय उचित मूल्य दुकान तमरावण्ड का समर्पण किया गया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान तमरावण्ड का संचालन के लिए पृथक से अन्य एजेंसी को आबंटित किया जाना है। इसके लिए ग्राम पांचयत क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायत, महिला स्वसहायता समूह, प्राथमिक सहकारी साख समितियों और लैम्पस समितियों, वन सुरक्षा समितियों, भूतपूर्व सैनिकों से गठित सहकारी समितियों जो कि छत्तीसगढ़ सहकारिता अधिनियम 1960 और छत्तीसगढ़ स्वायत्त सहकारी अधिनियम 1999 के तहत् पंजीकृत हो ऐसी ऐजेन्सियों के माध्यम से उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन कर सकेंगें। इसके लिए ऐजेसीं का उक्त ग्राम पंचायत का होना अनिवार्य है। इसके लिए इच्छुक आवेदक और समूह अपना आवेदन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) में 10 अक्टूबर तक निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते है। 10 अक्टूबर के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन के साथ संस्था और समिति के पंजीयन प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, संस्था, समिति के पदाधिकारियों की सूची, खोले गये बैंक खाते के पासबुक की सत्यापित प्रति, बैंक में जमा धनराशि का विवरण के साथ जमा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *