राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह धोखाधड़ी और जालसाजी में फंसी

लखनऊ

प्रतापगढ़-कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह धोखाधड़ी और जालसाजी में फंस गई हैं। उनके खिलाफ लखनऊ के थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में दा प्रॉपर्टीज की निदेशक और राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। आशुतोष ने भानवी पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है। थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में आशुतोष ने बताया कि वह भानवी की जगह पहले वह निदेशक हुआ करते थे। भानवी ने षड्यंत्र करके दबावा बनाया और कंपनी के निदेशक पद से उन्हें हटवा दिया।

आशुतोष सिंह का आरोप है कि कंपनी गठन के समय से वह शेयर धार हैं, उनके फर्जी हस्ताक्षर कर फ्रॉड करके कंपनी से हटाया गया है। इस संबंध में कानपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में शिकायत भी की जा चुकी है। आशुतोष का आरोप है कि भानवी सिंह ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आशुतोष सिंह की शिकायत पर राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में धारा 120इ 419, 420, 467, 468, 469, 471, 506 मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *