यूपी के पीलीभीत में हादसा: केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ी अचानक से टकरा गई, क्षतिग्रस्त हुई

पीलीभीत
यूपी के पीलीभीत में शनिवार को हादसा हो गया। पीलीभीत से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ी अचानक से टकरा गई। जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। जितिन प्रसाद अपने काफिले के साथ मझोला से बहरवा जा रहे थे। रास्ते में अचानक से तेज रफ्तार काफिले की एस्कॉर्ट ने ब्रेक ले लिया, जिससे आगे-पीछे की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद जितिन प्रसाद को दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को एक दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे। वह अपने काफिले के साथ मझोला से बहोरवा गांव जा रहे थे। मझोला से गांव बेहरवा जाते वक्त मंत्री की सुरक्षा में तैनात स्कॉट कार ने अचानक ब्रेक ले लिया। इससे केंद्रीय राज्य मंत्री की कार ने भी ब्रेक लिए और मंत्री के पीछे चल रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे केंद्रीय राज्य मंत्री की कार पीछे और आगे दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कार में सवार केंद्रीय राज्य मंत्री समेत सभी नेता दूसरी कर में सवार होकर बहरवा के लिए रवाना हो गए। लेकिन घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ। सभी लोग सुरक्षित हैं। कार में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, एमएलसी सुधीर गुप्ता और बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद सवार थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *