नवरात्रि में मेरा गाना ‘जी लेने दो’ रिलीज हुआ है, रामलला से आशीर्वाद लिया
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री मालोबिका एमजे ने मंगलवार को रामलला के दरबार में दर्शन पूजन किया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर मेरा गाना ‘जी लेने दो’ रिलीज हुआ है। उसी को लेकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आई थी और भगवान से प्रार्थना किया और मुझे विश्वास है कि भगवान राम लला, मां दुर्गा जी के आशीर्वाद से ‘जी लेने दो’ गाना बहुत सुपरहिट होगा। अब तक मेरे सभी गानों को लोगों ने सुपरहिट बनाया था और आगे भी तरक्की हमें मिलेगी।