कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए
धमतरी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य और डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्रदेश में 23 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक ’आयुष्मान पखवाड़ा’ आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिला मुख्यालय में आगामी 02 अक्टूबर को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासकीय स्कूलों के कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा साइकिल रैली निकाली जाएगी। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले में इसकी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। साथ ही आगामी सात अक्टूबर तक आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य मेला, शिविर और ग्राम पंचायत स्तर पर योजना का प्रचार-प्रसार कर ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को कलेक्टर ने दिए।