भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच कल

विशाखापट्नम। कैरेबियाई टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वन-डे बुधवार को विशाखापट्नम में खेला जाएगा। इस मैच में अगर टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों से सतर्क रहने की दरकार है।
जिस रेस में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा शामिल थे। उस रेस में पीछे से आगे आकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप जबरदस्त चुनौती पेश कर रहे हैं। ऐसे में वो रोहित और कोहली को पछाड़कर इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे भी निकल सकते हैं।
दरअसल, चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज के ओपनर शाई होप ने शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत को हराया। 151 गेंद पर 102 रन की नाबाद पारी खेलकर होप ने वेस्टइंडीज के 8 विकेट की जीत पक्की की और सीरीज में उसे 1-0 की बढ़त दिलाई। इस तरह शतकीय पारी के चलते होप ने कोहली और रोहित की मुश्किलें बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *