छत्तीसगढ़-सुकमा में दो हार्डकोर महिलाओं समेत 20 लाख के इनामी चार नक्सलियों का सरेंडर

सुकमा.

छत्तीसगढ़ सरकार की नीति और सुकमा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 20 लाख के इनामी चार नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें दो महिला हार्डकोर माओवादी सहित चार हार्डकोर नक्सली शामिल हैं।आत्मसमर्पित महिला नक्सली लगभग 14 वर्ष एवं पुरुष माओवादी  लगभग 14-15 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय रहकर कई बड़ी-बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पदों के अनुरूप आत्मसमर्पित माओवादियों पर क्रमशः सीवायपीसी पर आठ, दो पर पांच-पांच लाख और अन्य एक पर दो लाख कुल 20 लाख रुपये का इनाम घोषित है। आत्मसमर्पित माओवादी क्रमशः कंपनी नंबर 10 प्लाटून ‘ए’ डिप्टी कमांडर/सेक्शन ‘ए’ डिप्टी कमांडर, प्लाटून नंबर 30 का पीपीसीएम, दक्षिण बस्तर डिवीजन टेक्निकल सदस्या/एसीएम एवं महाराष्ट्र (गढ़चरोली डिवीजन अन्तर्गत) भामरागढ़ एरिया कमेटी/ सीएनएम पार्टी सदस्या के पदों पर रहे है सक्रिय माओवादियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में विशेष आसूचना शाखा, जिला पुलिस बल, डीआरजी जिला सुकमा एवं दो वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है। सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की 'छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति' एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे 'नियद नेल्ला नार' योजना से प्रभावित तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैंप स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर गढ़चिरोली डिवीजन, माड़ डिवीजन एवं दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय सदस्य दो महिला सहित चार नक्सलियों ने  पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, रति कान्त बेहेरा कमांडेंट 02 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपये प्रदाय किया गया। सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को 'छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति' के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे

इन माओवादियों ने किया सरेंडर ——–
1. कैलाश उर्फ कवासी देवा पिता हिड़मा जाति मुरिया निवासी पामलूर थाना किस्टाराम (कम्पनी नम्बर 10 प्लाटून ‘‘ए’’ डिप्टी कमाण्डर/सेक्शन ‘‘ए’’ डिप्टी कमाण्डर, ईनामी आठ लाख रुपये)।
2. वंजाम हड़मा उर्फ सुनील पिता देवा निवासी बडे गोंदपल्ली थाना गादीरास (प्लाटून नंबर 30 का पीपीसीएम, ईनामी पांच लाख रुपये)।
3. सुक्की मड़कम पिता केसा निवासी पामलूर थाना किस्टाराम (दक्षिण बस्तर डिवीजन टेक्निकल टीम सदस्या/एसीएम, ईनामी पांच लाख रुपये)।
4. रव्वा देवे पिता रव्वा देवा निवासी बड़ेसट्टी दुरमा थाना फुलबगड़ी (महाराष्ट्र गढ़चरोली भामरागढ़ एरिया कमेटी/पार्टी सदस्या, ईनामी पांच लाख रुपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *